नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व अधिकारियों में सरकारी धनराशि की बंदर बाट ? लगभग चालीस लाख अड़सठ हजार रुपये के शौचालय एवं मूत्रालय निर्माण के ठेके छोड़े परन्तु प्रस्तावित स्थल पर कोई निर्माण नहीं -सुरेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, इंटक
मोदी नगर 26 जुलाई (चमकता युग) आजकल नगर पालिका परिषद बुगलाभगत की तर्ज पर कार्य कर रही है । पालिका में खुल कर सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है ।

जो विकास नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व निर्माण अधिकारी व अधिशासी अधिकारी कागजों में तो दर्शा रहे हैं परन्तु धरातल शौचालय एवं मूत्रालयों का निर्माण कार्य शून्य है ? ये आरोप राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने लगाये हैं ।

इंटक के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कराये जाने वाले कार्यों में मुख्य रूप से मोदी नगर सीमा के अन्तर्गत फफराना रोड टंकी पर शौचालय का निर्माण कार्य, अनुमानित धनराशि रू0 1, 49, 200/ =, कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह।

राज चौराहे के पास शौचालय का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 1, 49 200/ = कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । सी लाईन महेन्द्र पुरी के पास शौचालय का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 1, 49, 200/ =कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह। सुचेता पुरी रूकमेश के ट्यबैल के पास शौचालय का निर्माण कार्य, अनुमानित धनराशि रू0 1, 49 200/ =कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । डबल स्टोरी छटघाट के पास शौचालय का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 1, 49, 200/ = कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । मोदी पोन गेट के पास शौचालय का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 2, 21,600/ = कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । निवाड़ी रोड पुलिया पर शौचालय का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 2, 21, 600/ =कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । सुचेता पुरी टंकीपर शौचालय का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 2, 21, 600/ =कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । शुगर मिल के पास शौचालय का निर्माण कार्य, अनुमानित धनराशि रू0 2, 95, 200/ =कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । हनुमान पुरी नाले के पास शौचालय का निर्माण कार्य, अनुमानित धनराशि रू0 2,95, 200/ =कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह ।साई मन्दिर के पास शौचालय का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 2, 95, 200/ =कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह ।

जी टी रोड मोदी इंटर कॉलेज के पास शौचालय का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 3, 70 100/ =कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । दयावती मोदी ट्रेनिंग सेंटर के पास शौचालय का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 3,70, 100 /=कार्य को पूर्ण करने का समय दो माह । हरमुख पुरी चौरासी घन्टे मन्दिर के पीछे शौचालय का निर्माण कार्य ।गुरु नानक पुरा में मूत्रालय निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 63, 800/ =कार्य को पूर्ण करने का समय एक माह । राज चौराहे के पास मूत्रालय का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 63 800/ =कार्य को पूर्ण करने का समय एक माह । गुरु द्वारा रोड के पास मूत्रालय का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 63, 800/ =कार्य को पूर्ण करने का समय एक माह । उमेश पार्क गेट के पास मूत्रालय का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 63 800/= कार्य को पूर्ण करने का समय एक माह । पंथ पार्क के पास मूत्रालय का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 63, 800/ =कार्य को पूर्ण करने का समय एक माह ।मोदी पोन गेट के पास मूत्रालय का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 95 700/ =कार्य को पूर्ण करने का समय एक माह । बुग्गी एन्ट्री गेट के पास मूत्रालय का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 95, 700/ =कार्य को पूर्ण करने का समय एक माह । सतीश पार्क के कोने पर मूत्रालय का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 95, 700/ =कार्य को पूर्ण करने का समय एक माह । हरमुख पुरी चौरासी घन्टे मन्दिर के पीछे मूत्रालय का निर्माण कार्य अनुमानित धनराशि रू0 95, 700/ =कार्य को पूर्ण करने का समय एक माह दिया गया है ।

उपरोक्त शौचालय एवं मूत्रालयों के ठेके 16 मई 20 20 एवं 8 जून को छोड़े गये हैं । इससे पूर्व में भी उपरोक्त शौचालय व मूत्रालयों के ठेके छोड़े गये हैं जिन्हें निरस्त कर दिया । लेकिन प्रस्तावित स्थल पर कोई शौचालय एवं मूत्रालयों का कोई निर्माण कार्य नगर पालिका परिषद द्वारा ठेकेदारों से अभी तक नहीं कराया गया है,जो कि संदिग्ध दिखाई देता है। जब कि शौचालय व मूत्रालयों के निर्माण कार्यों की समय सीमा भी समाप्त हो गया है ?

Popular posts
डॉ के एन मोदी ग्लोबल मोदी पब्लिक स्कूल प्रांगण में भारत- पाक युद्ध में शामिल भारतीय टैंक स्थापित 
Image
विधालय संचालकों व शिक्षा विभाग में अधिकारियों की मिली भगत से विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर   बच्चों, अध्यापक, अध्यापिकाओं व कर्मचारियों का हो रहा है शोषण ?
Image
मोदीनगर में सीकरी महामाया मेले के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी संवेदनशील  उपजिलाधिकारी सौम्या पाण्डेय ने संबंधित अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के दिये कड़े निर्देश 
Image
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ प्रारम्भ
Image