श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ प्रारम्भ


मोदीनगर 4 फरवरी  (चमकता युग)  स्थानीय शिव मन्दिर तिबडा रोड़ स्थित  दिनांक 4 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ पूरे विधि विधान के साथ प्रारम्भ हुआ। श्रीमद् भागवत कथा का सुन्दर शुभारंभ  परम पूज्यनीय जगद्गुरू रामभद्राचार्य  के शिष्य बाल व्यास आयुष पाठक द्वारा किया गया। कथा को सम्बोधित करते हुए बाल व्यास आयुष पाठक ने अपनी अमृत वाणी से  कहा कि गुरू बिना ज्ञान नही मिलता । आज हम सब जो भी है वह अपने गुरू के आर्शीवाद से ही हैं । हमें अपने सभी कर्तव्यों को पूर्ण कराना चाहिए और सभी के साथ प्रेम से रहना चाहिए। बाल व्यास द्वारा श्रीमद् भागवत कथा वर्णन करते हुए अनेको ऐसी पौराणिक कथाओं का वर्णन किया जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गयें।
बाल व्यास आयुष पाठक ने कहा की प्रभु द्वारा पृथ्वी पर रहने वाले हर मानव व जीव जो कुछ भी मिला है इसके लिए हमें प्रभु का आभार प्रकट करना चाहिए और कभी भी किसी बात पर घमण्ड नही करना चाहिए। क्योकि समय बहुत बलवान होता है,  कभी भी और किसी भी रूप में बदल जाता है और जो व्यक्ति समय के अनुरूप अपना कार्य करता है। वह हमेशा अपने कार्य में सफल होता है।
इस अवसर पर पं0 राजपाल पाठक, रामकुमार गुप्ता, मनोज कुमार, शारदा सैन, पूजा शर्मा, विवेक शर्मा,  मोहन लाल शर्मा सहित अनेको श्रध्दालु उपस्थित रहे ।
सुरेश शर्मा ,संपादक, चमकता युग, मोदी नगर ,गाजियाबाद ।


Popular posts
डॉ के एन मोदी ग्लोबल मोदी पब्लिक स्कूल प्रांगण में भारत- पाक युद्ध में शामिल भारतीय टैंक स्थापित 
Image
विधालय संचालकों व शिक्षा विभाग में अधिकारियों की मिली भगत से विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर   बच्चों, अध्यापक, अध्यापिकाओं व कर्मचारियों का हो रहा है शोषण ?
Image
मोदीनगर में सीकरी महामाया मेले के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी संवेदनशील  उपजिलाधिकारी सौम्या पाण्डेय ने संबंधित अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के दिये कड़े निर्देश 
Image
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व अधिकारियों में सरकारी धनराशि की बंदर बाट ? लगभग चालीस लाख अड़सठ हजार रुपये के शौचालय एवं मूत्रालय निर्माण के ठेके छोड़े परन्तु प्रस्तावित स्थल पर कोई निर्माण नहीं -सुरेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, इंटक
Image