पर्यावरण संरक्षण में अधिकारी अपना महत्वपूर्ण योगदान दें- जिलाधिकारी 


गाजियाबाद 6 फरवरी (चमकता युग ) जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यावरण परिवेश हम सबके लिए महत्वपूर्ण होता है, इसलिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि पर्यावरण संरक्षण में हम सब अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विभिन्न प्रकार के प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए प्रदूषण नियंत्रण स्रोतों का चिन्हीकरण एवं नियंत्रण करने हेतु डिस्ट्रिक्ट एनवायरमेंट एंड मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। पर्यावरण निदेशालय द्वारा उक्त प्लान में तकनीकी सहायता प्राप्त करने हेतु यूनिसेफ के साथ एम0ओ0यू0 किया गया है। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट एनवायरमेंट एंड मैनेजमेंट प्लान के मुख्य उद्देश्य है कि जिला स्तर पर पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित करना, पारिस्थितिक संतुलन की बहाली, सतत विकास लक्ष्यों और जिला स्तर के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निर्धारित समय सीमा संसाधन के सिद्धांतों का पालन करते हुए जिला स्तर पर स्थिरता सुनिश्चित करना, विकेन्द्रीकृत सूक्ष्म स्तर की योजना, निष्पादन निगरानी सुनिश्चित करना पर्यावरण संरक्षण के बारे में, सूक्ष्म स्तर नियोजन में पर्यावरण संरक्षण के सभी पहलुओं को शामिल करना, नियोजित वातावरण में सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संरक्षण क्रियाएं, विभिन्न प्रदूषण स्रोतों के प्रतिकूल प्रभावों का आकलन, उनका आकलन और निगरानी करें जिला स्तर, हितधारक, विभाग, एजेंसियों, संगठनों और की क्षमता निर्माण सूक्ष्म स्तर को समझने और लागू करने के लिए जिला स्तर पर व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण, कार्य योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए अंतर-विभागीय समन्वय, पर्यावरण के विकास के लिए स्थानीय ज्ञान केंद्र और विशेषज्ञता विकसित करना, जिला स्तर पर संरक्षण रणनीतियों एवं जिला स्तर पर सूक्ष्म निगरानी प्रणाली का विकास और कार्यान्वयन है। जिलाधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट एनवायरमेंट एंड मैनेजमेंट प्लान के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह इसको गंभीरता से लेते हुए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट, हिंडन नदी एवं काली नदी का पुनरुद्धार, शहर के वायु प्रदूषण पर नियंत्रण, औद्योगिक प्रदूषण नियंत्रण, घरेलू उत्प्रवाह नियंत्रण एवं पुनः प्रयोग, बालू खनन पर नियंत्रण, भूगर्भीय जल एवं वाटर बॉडीज का पुनरुद्धार एवं परिसंकटमय एवं ई वेस्ट कचरे का प्रबंधन कराना सुनिश्चित कराएं। इस महत्वपूर्ण कार्य में सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा गंभीरता दिखाते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, डीएफओ दीक्षा भंडारी, पुलिस अधीक्षक यातायात, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी गण, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी वीर सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। 
सुरेश शर्मा ,संपादक ,चमकता युग, मोदी नगर ,गाजियाबाद ।


Popular posts
डॉ के एन मोदी ग्लोबल मोदी पब्लिक स्कूल प्रांगण में भारत- पाक युद्ध में शामिल भारतीय टैंक स्थापित 
Image
विधालय संचालकों व शिक्षा विभाग में अधिकारियों की मिली भगत से विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर   बच्चों, अध्यापक, अध्यापिकाओं व कर्मचारियों का हो रहा है शोषण ?
Image
मोदीनगर में सीकरी महामाया मेले के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी संवेदनशील  उपजिलाधिकारी सौम्या पाण्डेय ने संबंधित अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के दिये कड़े निर्देश 
Image
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ प्रारम्भ
Image
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व अधिकारियों में सरकारी धनराशि की बंदर बाट ? लगभग चालीस लाख अड़सठ हजार रुपये के शौचालय एवं मूत्रालय निर्माण के ठेके छोड़े परन्तु प्रस्तावित स्थल पर कोई निर्माण नहीं -सुरेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, इंटक
Image