मोदी नगर 6 फरवरी (चमकता युग ) तहसील परिसर में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए धरना प्रदर्शन किया गया ।
इस मौके पर धरने की अध्यक्षता एडवोकेट अनिल चौधरी व संचालन उमेश चन्द एडवोकेट ने किया । क्षेत्र के कई प्रधानों ने धरना स्थल पर पहुँच कर अपना समर्थन देते हुए कहा तहसील प्रांगण में ही ग्रामीण न्यायालय की स्थापना करना वादकारियों के हित में है । जबकि तहसील प्रशासन तहसील परिसर में ग्रामीण न्यायालय को स्थान न देने के लिए आमादा है । जिस कारण समस्त अधिवक्तागणों में आक्रोश है ।
धरना स्थल पर तहसील परिसर में ही ग्रामीण न्यायालय की स्थापना हेतु आन्दोलन को तेज तीव्र गति देने के लिए अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए ।
धरना स्थल पर एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, राजकुमार चौधरी, संजय मुदगल, उत्तम त्यागी, धर्म प्रकाश, वी पी सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, सुनील तवेतिया, राजकुमार कुमार त्यागी, अमर दीप नेहरा, इन्द्र पाल सिंह, पवन वीर तवेतिया, जयप्रकाश बंसल, सुधीर वशिष्ठ, धीरज कौशिक सहित काफी संख्या में एडवोकेट उपस्थित थे।
सुरेश शर्मा, संपादक, चमकता युग, मोदी नगर ,गाजियाबाद ।
मोदीनगर तहसील प्रांगण में ही ग्रामीण न्यायालय की स्थापना करना वादकारियों के हित में