मोदी नगर 5 फरवरी (चमकता युग) आज- कल डॉ के एन मोदी ग्लोबल मोदी पब्लिक स्कूल प्रांगण में स्थापित भारत- पाक युद्ध में शामिल भारतीय टैंक शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है । इस समय यह भारतीय टैंक बच्चों एवं बड़ों व्यक्तियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।
डॉ के एन मोदी ग्लोबल मोदी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चेयरमैन डॉ डी के मोदी के अथक प्रयास से भारत- पाक युद्ध में शामिल भारतीय टैंक स्थापित किया गया है । इसके लिए उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 1971 का भारत- पाक युद्ध भारत एवं पाकिस्तान के बीच एक सैन्य संघर्ष था, इसका आरंभ तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान के स्वतंत्रता संग्राम के चलते 3 दिसम्बर 1971 से 16 दिसम्बर को हुआ था एवं ढाका समर्पण के साथ हुआ था ।
उन्होंने बताया कि 1971 में भारत- पाक युद्ध में पाकिस्तान को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था । पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया था और बांग्लादेश के रूप में एक नया देश बना ।
सुरेश शर्मा, संपादक ,चमकता युग, मोदी नगर, गाजियाबाद ।
डॉ के एन मोदी ग्लोबल मोदी पब्लिक स्कूल प्रांगण में भारत- पाक युद्ध में शामिल भारतीय टैंक स्थापित