डॉ के एन मोदी ग्लोबल मोदी पब्लिक स्कूल प्रांगण में भारत- पाक युद्ध में शामिल भारतीय टैंक स्थापित 


मोदी नगर 5 फरवरी (चमकता युग) आज- कल डॉ के एन मोदी ग्लोबल मोदी पब्लिक स्कूल प्रांगण में स्थापित भारत- पाक युद्ध में शामिल भारतीय टैंक शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है । इस समय यह भारतीय टैंक बच्चों एवं बड़ों व्यक्तियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।
डॉ के एन मोदी ग्लोबल मोदी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चेयरमैन डॉ डी के मोदी के अथक प्रयास से भारत- पाक युद्ध में शामिल भारतीय टैंक स्थापित किया गया है । इसके लिए उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 1971 का भारत- पाक युद्ध भारत एवं पाकिस्तान के बीच एक सैन्य संघर्ष था, इसका आरंभ तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान के स्वतंत्रता संग्राम के चलते 3 दिसम्बर 1971 से 16 दिसम्बर को हुआ था एवं ढाका समर्पण के साथ हुआ था ।
उन्होंने बताया कि 1971 में भारत- पाक युद्ध में पाकिस्तान को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था । पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया था और बांग्लादेश के रूप में एक नया देश बना ।
सुरेश शर्मा, संपादक ,चमकता युग, मोदी नगर, गाजियाबाद ।


Popular posts
विधालय संचालकों व शिक्षा विभाग में अधिकारियों की मिली भगत से विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर   बच्चों, अध्यापक, अध्यापिकाओं व कर्मचारियों का हो रहा है शोषण ?
Image
मोदीनगर में सीकरी महामाया मेले के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी संवेदनशील  उपजिलाधिकारी सौम्या पाण्डेय ने संबंधित अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के दिये कड़े निर्देश 
Image
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ प्रारम्भ
Image
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व अधिकारियों में सरकारी धनराशि की बंदर बाट ? लगभग चालीस लाख अड़सठ हजार रुपये के शौचालय एवं मूत्रालय निर्माण के ठेके छोड़े परन्तु प्रस्तावित स्थल पर कोई निर्माण नहीं -सुरेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, इंटक
Image