नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व अधिकारियों में सरकारी धनराशि की बंदर बाट ? लगभग चालीस लाख अड़सठ हजार रुपये के शौचालय एवं मूत्रालय निर्माण के ठेके छोड़े परन्तु प्रस्तावित स्थल पर कोई निर्माण नहीं -सुरेश शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता, इंटक
मोदी नगर 26 जुलाई (चमकता युग) आजकल नगर पालिका परिषद बुगलाभगत की तर्ज पर कार्य कर रही है । पालिका में खुल कर सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है । जो विकास नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व निर्माण अधिकारी व अधिशासी अधिकारी कागजों में तो दर्शा रहे हैं परन्तु धरातल शौचालय एवं मूत्रालयों का निर्माण कार्य शून्…